झाँसी : होटल मालिक की दबंगई, ग्राहकों की आँखों में मिर्च पाउडर झोंक कर लाठी डंडो से की मारपीट, मारपीट के बाद होटल बंद कर मालिक व स्टाफ फरार।

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

@आकाश कुलश्रेष्ठ,

खबर उत्तरप्रदेश के झाँसी जिले की है जहाँ एक दबंग होटल मालिक व उसके गुर्गो ने मिलकर कई लोगों के साथ मारपीट की।
 मामला है कि झाँसी के इलाइट चौराहा पास स्थित गीता भोजनालय के संचालक जितेंद्र राय एवं प्रदीप राय ने अपने 8-10 गुर्गो सहित कुछ लोगों की आँखों में लाल मिर्च पाउडर झोंक कर लाठी डंडो एवं पाइप से इसलिए मारपीट की क्योंकि कुछ दिन पहले उसी गीता भोजनालय में ख़राब बदबूदार खाने को लेकर कोई बहस हुई थी,
मारपीट कर रहे होटल संचालक एवं स्टाफ की मारपीट करने की वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी,
पीड़ितों द्वारा मारपीट की लिखित सूचना थाना नवाबाद में दी, सूचना के बाद पुलिस ने होटल संचालक जितेंद्र राय एवं प्रदीप राय एवं अन्य अज्ञात 8-10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि गीता भोजनालय के संचालक जितेंद्र एवं प्रदीप राय एक दबंग किस्म के व्यक्ति हैं, आये दिन खाना खाने  आने वाले लोगों से बदतमीजी करना, गाली गलौज करना इनके लिए आम बात है, नगर निगम की जमीन पर नाली को कवर करके कोयले की भट्टी जलाकर वायु प्रदूषण करना रोज का काम है l अनेकों बार नगर निगम द्वारा हिदायत देने के बाद भी इनके मंसूबे बुलंद हैं l

फिलहाल होटल संचालक होटल बंद कर फरार हैं, नवाबाद पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *