झाँसी: पीड़ित सब्जी फल विक्रेताओं के सम्मान में समाजवादी युवजनसभा मैदान में l

author
0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेशानुसार झांसी नगर निगम के बुलडोजर से पीड़ित गरीब सब्जी फल बिक्रेताओ से मिले समाजवादी युवजनसभा जिलाध्यक्ष विश्व प्रताप सिंह यादव
उनके आसू पोछे ब उन्हे भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी का हर एक कार्यकर्ता आपके साथ है
हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया

इसी बीच समाजवादी युवजनसभा के प्रदेश महासचिव शिवम कश्यप ने जिलाध्यक्ष विश्व प्रताप सिंह को फोन कर पीड़ितों से फोन पर बात कर उनका दुःख दर्द जाना.

इसी बीच पीड़ितों ने नगर निगम द्वारा पूर्व में काटी गई रशीदें भी दिखाई
ब बताया कि नगर निगम के अधिकारी आए दिन परेशान करते है अवैध वसूली का दबाव बनाते है पैसा न देने पर
गली गलौज मारपीट करते
पीड़ित जनों ने बताया कि किसी का 50 हजार ब किसी का एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है

समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष विश्व प्रताप सिंह यादव ने कहा प्रशासन जल्द से जल्द पीड़ित जनों के हुए नुकसान की भरपाई करे ब दोषी सभी अधिकारियों ब कर्मचारियों पर कार्रवाई करे अन्यथा की स्थिति में मजबूरन हम सभी समाजवादियों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा

इस दौरान उपस्थित रहे जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा दीपक अहिरवार .आदित्य यादव. राकेश कुशवाहा. सतीश कश्यप. राजेश रैकवार. ऋषभ यादव काफी संख्या मै समाजवादी साथी मौजूद रहे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *