रिपोर्ट@आकाश कुलश्रेष्ठ,
नागरिक सुरक्षा नगरा प्रभाग झाँसी के तत्वाधान में रेवल्यूशन डांस अकैडमी आशिक चौराहा झाँसी में नागरिक सुरक्षा संबंधी एक दिवसीय सामान्य प्रशिक्षण कार्यक्रम उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा जयराज तोमर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया l
उक्त प्रक्षिक्षण कार्यक्रम में उप नियंत्रक द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को नागरिक सुरक्षा की 12 सेवाओं और उनके कमांडिंग आफिसर्स के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की किसी भी आपातकालीन स्थिति / आपदा के समय जिलाधिकारी / नियंत्रक के दिशा निर्देशन में नागरिक सुरक्षा के वार्डन कार्य करते हुए आम जान मानस की जान माल की रक्षा कर उन्हें रहत देते हुए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाते हैं एवं समय समय पर सार्वजानिक कार्यक्रमों एवं सामाजिक त्योहारों पर नागरिक सुरक्षा के समस्त पदाधिकारी / स्वयं सेवक जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करते हैं l
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राथमिक चिकित्सा एवं अग्नि से सुरक्षा की विधाओं के बारे में प्रदर्शन करते हुए जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया l
उपनियंत्रक द्वारा नागरिक सुरक्षा की 12 सेवाओं में से एक वार्डन सेवा में रिक्त पदों पर भर्ती होने हेतु सभी से आव्हान किया गया l
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 80 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया l
इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद लॉ कॉलेज प्रेमनगर झाँसी के प्रधानाचार्य सिद्धार्थ कुमार , डिवीजनल वार्डन भूपेंद्र पाल खत्री, डिप्टी डिवीजनल वार्डन अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव , पोस्ट वार्डन ( आरक्षित ) संजय दुबे , सीताराम कुशवाहा लीलावती, मयूर,संदीप कुमार , जीतेन्द्र साहू, जीतेन्द्र यादव , दीपाली लखेरा जयशील , अभिषेक कुमार , आदि उपस्थित रहे l
प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभारी सहायक उपनियंत्रक सुमित गौड़ द्वारा किया गया l
अंत में सभी उपस्थित गणों का आभार डिप्टी पोस्ट वार्डन ( आरक्षित ) क़ु० दीपा यादव द्वारा व्यक्त किया गया।