झाँसी / आकाश कुलश्रेष्ठ,
झाँसी के एक नामचीन बिल्डर की नव निर्मित बिल्डिंग में छापामार के जिस्म फरोशों को धर दबोचा जिसमें 7 महिलाएं तथा 2 पुरुष शामिल हैं।
आपको बता दें कि थाना सीपरी बाजार झाँसी अंतर्गत चावला नामक नामचीन बिल्डर की अयोध्या पुरी कॉलोनी में एक नव निर्मित बिल्डिंग है जिसमें काफ़ी समय से जिस्म फरोशी का व्यापार चल रहा था जिसमें झाँसी तथा झाँसी से बाहर से बुलाई गयी युवतियों द्वारा जिस्मफारोशी का काम कराया जा रहा था, जिसका विरोध मोहल्ले वासियों को था लेकिन चावला नाम का मालिक होने के कारण कोई हिम्मत नहीं कर पा रहा था,
तब किसी तरह पुलिस को सूचना लगने पर उच्च अधिकारिओं के आदेश पर एक विशेष टीम बनाकर गोपनीय ढंग से उस बिल्डिंग में छापामार कार्यवाही की जिसकी भनक मोहल्ले वासियों को भी नहीं लगी।
छापे के दौरान वहां 7 महिलाएं एवं 2 पुरुष पकड़े गए जिसमें अड्डा संचालिका भी शामिल हैँ।
पकड़ी गई महिला में 3 ग्वालियर, 1 करैरा मध्य प्रदेश, 2 झाँसी, तथा 1 महिला राजधानी लखनऊ की बताई गई तथा 2 युवक झाँसी के बताये गए हैँ,
जिन्हें पुलिस अपने साथ गिरफ्तार करके ले गईं तथा वैधानिक कार्यवाही जारी है।
अब देखना यह है कि बिल्डिंग मालिक बाहुबली चावला पर कोई कार्यवाही होती है या नहीं।
छापे मारी के दौरान सी ओ सिटी, सी ओ ट्रेफिक, प्रभारी निरीक्षक थाना सीपरी बाजार, महिला थाना प्रभारी के साथ नगर मजिस्ट्रेट झाँसी भी शामिल रहे।