झाँसी:बुंदेलखंड को झुनझुना नहीं राज्य चाहिए= कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह l

author
0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

 

पद यात्रा निकाल कर जनता से सहयोग की अपील की!

झांसी, बुंदेलखंड क्रांति दल की मासिक बैठक खंडेराव गेट बाहर स्थित गणेश भवन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में एवं श्रीवास समाज के अध्यक्ष कालीचरण श्रीवास के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई।

बैठक में बुंदेलखंड राज्य आंदोलन को विस्तार देने पर चर्चा की गई । गांव गांव जनसंपर्क करने का निर्णय लिया गया कि घर घर पर जय जय बुंदेलखंड लिखने का आग्रह जनता से किया जाएगा।

 बैठक के उपरांत पद यात्रा निकाली गई जिसमें कार्यकर्ताओं ने बुंदेलखंड तो लेंगे लेंगे, जय जय बुंदेलखंड के गगनभेदी नारे लगाते हुए जनता से बुंदेलखंड राज्य आंदोलन में सहयोग की अपील की।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए और सत्येंद्र पाल सिंह ने कहा की बुंदेलखंड को झुनझुना नहीं अलग राज्य चाहिए। बुंदेलखंड की धरती का शोषण हो रहा है। पृथक बुंदेलखंड राज्य हमारे लिए बहुत जरूरी है , बुंदेलखंड की जनता परेशान है ,किसानों को खाद और पानी नहीं मिल पाता है , नौजवानों को रोजगार नहीं है, पढ़ाई के अवसर नहीं है, हम परेशान हैं, रोजगार की कमी के कारण बुंदेलखंड से पलायन हो रहा है। जब तक बुंदेलखंड राज्य नहीं बन पाएगा तब तक बुंदेलखंड का विकास नहीं हो पाएगा। बुंदेलखंड के विकास के नाम पर डिफेंस कॉरिडोर, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और बीड़ा नाम के झुनझुना हमें दिए जा रहे हैं , जो वास्तविकता में झूठे है। हमें पृथक बुंदेलखंड राज्य से कम कुछ स्वीकार नहीं है।
बैठक में बुंदेलखंड क्रांति दल के नेताओं महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती शारदा शर्मा, मो. नईम मंसूरी, छात्र नेता राजू वंशकार, वकील अहमद रक्सा, जगदीश विश्वकर्मा, पप्पू श्रीवास , प्रमोद सिंह आदि नेताओं ने पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण आंदोलन को गति देने, गांव गांव जाने , छात्रों के बीच आंदोलन के जाने के लिए सुझाव दिए।
बैठक एवं पद यात्रा में मुख्य रूप से युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद प्रताप सिंह एड. , प्रदेश महासचिव श्रीमती रेखा साहू, ,शेख अरशद, अज्जू खान, राम प्रसाद वाल्मीक, राजू शर्मा, लोकेंद्र सिंह, यशपाल परिहार, नूर अहमद एड. , महानगर अध्यक्ष राज सिंह शेखावत, जुबेर खान, महेंद्र चौधरी, रामबाबू कुशवाह , मो.आरिफ कमाल, अभय सिंह कुशवाहा, बी.के .वर्मा, शमशुद्दीन राइन, ताहिर खान, जावेद खान, अरुण दीक्षित , सुनील पुरोहित, आयुष तिवारी, शंकर तिवारी, अनीस खान, अनिल सिंह शेखावत , नीरज छत्रसाल, अनवार अहमद मंसूरी, प्रेम कुशवाहा, मो. अनीस , चंदशेखर, मो.नस्सू उपस्थित रहे संचालन राष्ट्रीय महासचिव मो. नईम मंसूरी ने किया, जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा ने आभार व्यक्त किया!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *