रिपोर्ट@आकाश कुलश्रेष्ठ
नव वर्ष एवं क्रिसमस पर अवैध शराब के उत्पादन, बिक्री एवं तस्करी रोकने के दृष्टिगत जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार व उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार झांसी उमेश चन्द्र पाण्डेय एवं जिला आबकारी अधिकारी झांसी मनीष कुमार के निर्देशन में आबकारी विभाग, झांसी की जनपद में गठित टीमों द्वारा चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आज ग्राम धवारा व डेरा दातारनगर परवई, अशोक नगर में दबिश दी गई।
दबिश के दौरान 725 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 02 अभियुक्ताओ को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 05 अभियोग पंजीकृत किए गये।
मौके पर दबिश टीम में मनोज कुमार श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 झांसी व पुलिस थाना रक्सा एवं नारायण गुप्ता आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 झांसी तथा आबकारी सिपाहीगण सम्मिलित रहे।
साथ ही अवैध शराब/अपमिश्रित शराब व ओवर रेटिंग के दृष्टिगत जनपद की शराब/बियर दुकानों पर टेस्ट परचेजिंग कराते हुए आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में संचित स्टॉक का स्टॉक पंजिका में अंकित स्टॉक से मिलान करते हुए भौतिक रूप से सत्यापन किया गया ।