[ad_1]
बारां5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

छबड़ा थाना पुलिस ने अवैध देसी रिवॉल्वर के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है।
छबड़ा थाना पुलिस ने अवैध देसी रिवॉल्वर के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस आरोपी से अवैध हथियार से संबंधित खरीद-फरोख्त के बारे में गहन पूछताछ कर रही है।
एसपी कल्याणमल मीना ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर एवं बारां पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों, अवैध हथियार एवं अवैध शराब इत्यादि की तस्करी की रोकथाम व कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कार्रवाई के लिए सभी थानाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। एएसपी जिनेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन में छबड़ा थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में थाना छबड़ा की टीम ने कार्रवाई की है। पुलिस टीम धरनावदा चौराहे पर नाकाबंदी करते हुए आने जाने वाले वाहनों एवं राहगीरों की सघनता से चैंकिंग की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान विश्वनीय सूत्रों से सूचना मिली की महादेव गार्डन के आगे एक व्यक्ति खड़ा है, जिसके पास देसी रिवॉल्वर है। इस पर पुलिस टीम रवाना होकर महादेव गार्डन पहुंचे, जहां पर एक व्यक्ति खडा हुआ मिला जिसको डिटेन कर पूछताछ की गई। तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक देसी रिवॉल्वर मय एक जिंदा कारतूस मिला।
पुलिस ने आरोपी बसंत कॉलोनी छबड़ा निवासी वतन उर्फ गोलू मीणा को गिरफ्तार किया। तथा आरोपी के कब्जे से देसी रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस को जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी से अवैध हथियार से संबंधित खरीद-फरोख्त के बारे में गहन पूछताछ कर रही है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में सीआई राजेश कुमार, एसआई प्रेम सिंह, हेड कॉन्स्टेबल साइबर सेल सत्येन्द्र सिंह, आकाश शिन्दे, गिरधारीलाल ओमेश, रणवीर आदि शामिल रहे।
[ad_2]
Source link