भिरानी पुलिस की कार्रवाई, जुआ राशि 13 हजार 610 रुपए भी बरामद | Action of Bhirani police, gambling amount of Rs 13 thousand 610 also recovered

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

[ad_1]

हनुमानगढ़एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
भिरानी पुलिस ने मंगलवार रात मुखबिर की सूचना पर गांव साहुवाला में दबिश देकर ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे 6 लोगों को हजारों रुपयों की जुआ रकम सहित गिरफ्तार किया। - Dainik Bhaskar

भिरानी पुलिस ने मंगलवार रात मुखबिर की सूचना पर गांव साहुवाला में दबिश देकर ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे 6 लोगों को हजारों रुपयों की जुआ रकम सहित गिरफ्तार किया।

हनुमानगढ़ जिले की भिरानी पुलिस ने मंगलवार रात मुखबिर की सूचना पर गांव साहुवाला में दबिश देकर ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे 6 लोगों को हजारों रुपयों की जुआ रकम सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरपीजीओ एक्ट में मामला दर्ज कर सभी जुआरियों को मौके से हिरासत में लिया।

भिरानी थाना प्रभारी कविता पुनिया के अनुसार पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि गांव साहुवाला में कुछ जने ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर मैं मय टीम के साथ में गांव साहुवाला में कार्रवाई करते हुए ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रोहिताश (40) पुत्र रामप्रताप सैन, सुभाष (40) पुत्र रामकुमार जाट, दलवीर सिंह (40) पुत्र फतेहसिंह मेघवाल, सतवीर (38) पुत्र प्रताप, रमेश (32) पुत्र छबीलाराम जाट और विनोद (45) पुत्र प्रहलाद स्वामी सभी निवासी गांव साहुवाला के रूप में हुई। सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर भिरानी पुलिस ने इन सभी के पास से 13 हजार 610 रुपए भी बरामद किए। पुलिस ने इनके खिलाफ आरपीजीओ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *