मारपीट, अपहरण व रुपए लूटकर ले जाने मामले में काट रहा था फरारी | rajasthan barmer balora The absconder was cutting in the case of assault, kidnapping and looting money

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

[ad_1]

बाड़मेर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
तीन माह से फरार चल रहा था आरोपी - Dainik Bhaskar

तीन माह से फरार चल रहा था आरोपी

बाड़मेर जिले की बालोतरा पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनामी आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी ने युवक का अपहरण् कर मारपीट कर 45 हजार रुपए व कीमती कागजात लूट कर ले गया था। पुलिस घटना शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। तीन माह से ज्यादा समय से फरारी काट रहा था।

दरअसल, असाडा निवासी जगदीश चौधरी ने 4 नवंबर को पुलिस थाना बालोतरा में रिपोर्ट दी थी। इसके मुताबिक 3 नवंबर को स्कार्पियों गाड़ी में कृषि मंडी बालोतरा से नया बस स्टेंड की ओर आ रहा था। इतने में सुरेश पुत्र तुलसाराम निवासी बालोतरा व दो अन्य बदमाशों ने गाड़ी रुकवाई व गाड़ी की फाटक खोलकर सुरेश व अन्य न स्मैक पीने के लिए पैसे मांगे तो मना करने पर मारपीट व अपहरण कर गाड़ी में ले जाने लगे जोर-जोर से रड़े करने पर गाड़ी से धक्का देकर नीचे गिराकर गाड़ी के अंदर 45 हजार रुपए रोकड़ व कुछ जरूरी कागजात लेकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की। लेकिन आरोपी भूमिगत हो गए थे।

कोतवाल उगमराज सोनी के मुताबिक आरोपी पर पुलिस द्वारा 5 हजार रुपए इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। मुखबिर व साइबर टीम की मदद से इनामी आरोपी सुरेश कुमार पुत्र तुलसाराम निवासी समदड़ी रोड बालोतरा को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेश किया गया। और न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस शेष आरेापियों की तलाश में जुटी है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *