झाँसी/आकाश कुलश्रेष्ठ,
आर्य समाज मंदिर प्रेम नगर, नगरा में चल रहे अथर्ववेद परायण यज्ञ के अष्टम दिवस पर प्रातः की वेला में यज्ञाचार्य आचार्य राम किशोर मेद्यार्थी ने अथर्ववेद के मंत्रों की आहुति दिलाते हुए बताया कि ऋषि दयानंद ने संस्कार विधी में बताया की संध्या स्वाध्याय इंद्रिय संयम करेंगे तभी ब्रह्मचर्य का पालन होगा।
आज यज्ञ के यजमान शाम की वेला में गप्पू सोनी सपत्नीक रहे ।
जिला प्रधान राजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि किए गए कर्मों का फल जरुर मिलता है ।
जिला आर्य समाज की संरक्षिका श्रीमती शकुंतला यादव ने अपने भजन ( बात समझ में अब आई हमारी झूठी है सारी दुनियादारी , और न लो परीक्षा हमारी ) से सभी को जीवन जीने का रस्ता दिखाया ।
इस अवसर पर आर्य समाज सदर के प्रधान प्रमोद अग्रवाल, जसवंत सिंह मंत्री, संगीता यादव बरेली, लखनऊ से शिवम् यादव,स्वाति यादव, सविता यादव, सुभाष रानी, बृजमोहन शर्मा, आर के सिंह, ज्योती यादव, सुधा यादव, अरुणा यादव, शिखा, भारत सिंह यादव, चंदन सिंह यादव, देवब्रत आर्य, सरदार इंद्रपाल सिंह, पप्पू पंडित, जगदीश शर्मा, रमेश राय, शिखा शर्मा, हर प्रसाद यादव, चन्दन यादव,संगीता यादव, उमा विश्वकर्मा, आरती श्रीवास्तव, बीना शर्मा, सुधा विश्वकर्मा , सविता यादव, पूनम शर्मा,प्रभा यादव, करुणा यादव, अरुणा यादव, रामगोपाल आर्य, रेखा नामदेव, अवधेश राय, मुन्नी देवी, ओम देवी शर्मा, रामदेवी साहू, सुमन साहू, कस्तूरी साहू, उर्मिला साहू, विजय राम राजपूत, अरुण सक्सेना आदि उपस्थित रहे l
पवन शर्मा द्वारा प्रसाद वितरण किया गया ।
संचालन राकेश नामदेव ने किया आभार इंजीनियर भारत सिंह (अध्यक्ष बुंदेलखंड क्रांति सेना) द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि कल पूर्णाहुति है l