झाँसी: बुंदेलखंड राष्ट्र समिति ने बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

author
0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

रिपोर्ट@आकाश कुलश्रेष्ठ,

झांसी। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के झांसी महानगर के कार्यकर्ताओं ने सोमवार 30-12-2024 को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा।
संगठन महामंत्री यज्ञेश गुप्ता के नेतृत्व में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रभान रॉयराष्ट्रीय मंत्री पुनीत अग्रवाल की अध्यक्षता में दिए गए ज्ञापन में बुंदेलखंड की बदहाल स्थिति पर गहरी चिंता जताते हुए पृथक बुंदेलखंड राज्य के गठन की मांग की गई।

ज्ञापन में कहा गया कि बुंदेलखंड क्षेत्र ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक संपदा से समृद्ध है, लेकिन इसे योजनाबद्ध तरीके से खनन हब में तब्दील किया जा रहा है। इससे न केवल क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर नष्ट हो रही है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी गंभीर नुकसान उठाना पड़ेगा। ज्ञापन में प्रधानमंत्री से अपील की गई कि बुंदेलखंड की अस्मिता, स्वाभिमान, भाषा और संस्कृति की रक्षा के लिए पृथक राज्य का गठन जरूरी है।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि वर्तमान समय में केंद्र, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है, जो बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए सबसे उपयुक्त समय है।

नीरज स्वामी,क्षेत्रीय संयोजक राजू बुक्सेलर, उदय लुहारी,महानगर अध्यक्ष दीपक साहू, इस्माइल खान, ईरदीस मोहम्मद, शिवम झा, संजय बाल्मिक, संजय अग्रवाल, कमलेश परिहार, शिवा यादव, गोविंददास वर्मा, देवेश मिश्रा, हरीबाबू वर्मा, देवी पहलवान, पुष्पेंद्र वर्मा (पार्षद), लक्ष्मण प्रसाद और महेशचंद्र वर्मा सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *