झाँसी/आकाश कुलश्रेष्ठ,
उत्तर प्रदेश सरकार के सफल 8 वर्ष पूर्ण होने पर झांसी स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए गए स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य चेकअप कैंप लगाया गया l
पीपीपी मॉडल पर आधारित इस स्मार्ट अस्पताल में तीन दिन का फ्री चेकअप कैंप चलेगा, जिसमें रक्त की जांच, ब्लड प्रेशर, कान की जांच, ई.सी.जी आदि अन्य कई अन्य कई जांचें मुफ्त की जा रहीं हैं l
आज शिविर के प्रथम दिन लगभग 21 लोगों ने इस कैंप में भाग लेकर अपना चेकअप कराया साथ ही झांसी सदर विधायक रवि शर्मा, महापौर बिहारी लाल आर्य, बबीना विधायक राजीव सिंह परीक्षा, एमएलसी रामतीर्थ सिंघल आदि ने अपनी जांच कैंप में कराई और सभी की जांच सामान्य आई l
कैंप का उद्घाटन झाँसी सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, महापौर बिहारी लाल आर्य, एमएलसी रामतीर्थ सिंघल, स्मार्ट हॉस्पिटल के डायरेक्टर आशीष भट्टाचार्य एवं डॉक्टर शुभदीप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया l
तत्पश्चात कैंप में आए हुए सभी लोगों का फ्री चेकअप किया गया जिसमें अलग-अलग डॉक्टर ने अलग-अलग जांचें की l जाँच के बाद इलाज के लिए उचित सलाह दी गई l
आईसीयू डायरेक्टर डॉ शुभदीप ने बताया कि यह निःशुल्क चेक-अप कैंप तीन दिन चलेगा जिसमें सभी लोग अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच करवा सकते हैं, उन्होंने यह भी बताया कि पीपीपी मॉडल पर आधारित इस अस्पताल में अन्य पैथोलॉजी लैब की अपेक्षा ब्लड टेस्ट बहुत ही कम दामों में किया जा रहे हैं जो कि मार्केट रेट से लगभग 40 से 50% कम होंगे, क्योंकि यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो भी निर्धारित रेट है उन्ही रेटों के अनुसार यहां पर सैंपल लेकर चेकअप किया जाएगा l
कैंप में झांसी सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक, राजीव सिंह पारीछा, महापौर बिहारी लाल आर्य, पूर्व महापौर एवं एमएलसी राम तीर्थ सिंघल, झांसी स्मार्ट सिटी के जोनल हैड के.बी. सिंह आदि उपस्थित रहे l