रिपोर्ट@आकाश कुलश्रेष्ठ,
आज नागरिक सुरक्षा कार्यालय झाँसी मुख्यालय पर कोतवाली प्रभाग की एक आवश्यक बैठक डिप्टी कंट्रोलर जयराज तोमर के मुख्य आतिथ्य, अस्सिटेनेंट डिप्टी कंट्रोलर सुनील कुमार सिंह के विशिष्ठ आतिथ्य में, कोतवाली प्रभाग के डिविजनल वार्डन विनय सिजरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई l
बैठक में कई एजेंडा पर विचार विमर्श किया गया जिसमें पोस्टों में रिक्त पद शीघ्र भरने, गृह अग्निशमन सेवा हताहत सेवा में भर्ती एवं प्रशिक्षण आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया, साथ ही हाउस होल्ड रजिस्टर तत्काल पूर्ण करने को भी निर्देश दिए गए l
डिप्टी कंट्रोलर जयराज तोमर ने प्रशिक्षण, अभ्यास, प्रदर्शन एवं मॉकड्रिल आदि के सम्बन्ध में 2 माह का कलेण्डर उपलब्ध करना सुनिश्चित कराने पर बल दिया l
वहीँ ए.डी. सी. सुनील कुमार सिंह ने सभी पोस्ट वार्डन को नियमित पोस्टों की बैठक आयोजित करने के लिए निर्देशित किया l
साथ ही पिछले वर्ष में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित सरकारी/ गैरसरकारी कार्यक्रमों, पुलिस परीक्षा ड्यूटी , रक्तदान तथा अन्य कार्यक्रमों में वार्डनों की सहभागिता के आधार पर वार्डनों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने पर भी विचार विमर्श किया गया l
बैठक में नगरा प्रभाग प्रभारी ए.डी.सी. सुमित गौर, नगरा प्रभाग डिविजनल वार्डन भूपेंद्र खत्री के साथ सुदर्शन शिवहरे ICO , बृज किशोर सेन ICO , विजय कुमार मिश्रा पोस्ट वार्डन , राजेश कुमार विश्वकर्मा पोस्ट वार्डन, जुगल किशोर कुशवाहा पोस्ट वार्डन ,मनोज सोनी रिजर्व पोस्ट वार्डन अजय राय डिप्टी पोस्ट वार्डन , अनूप कुमार वर्मा SO टू DW , जितेंद्र सिंह चौहान पोस्ट वार्डन के साथ विनय सिंह, दीपक कुशवाहा, साकेन्द्र सिंह, संजीव वर्मा आदि उपस्थित रहे l
बैठक के अंत में डिप्टी डिविजनल वार्डन संदीप गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया l