झाँसी: “रास पंचाअध्यायी के श्रवण, पाठ से होता है दैहिक तापों का नाश” – श्री हरिवंश दास जी महाराज !

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

झाँसी / आकाश कुलश्रेष्ठ,

 

झाँसी स्थित बजरंग कॉलोनी में चल रहा है श्री रुद्र महायज्ञ में सुबह के सत्र में संतोष सोनी, राजेंद्र गुप्ता, डॉक्टर नीरज, प्रज्ञा श्रीवास्तव, संजू, विष्णु आदि ने मुख्य यजमान सरस्वती संजय दुबे के साथ मिलकर आहुतियां प्रदान की l

यज्ञचारों, ब्रह्मानंद दुबे, ललित मिश्रा व साथियों ने विधि विधान से यज्ञ संपन्न कराया तत्पश्चात श्रीमद् भागवत में प्रवचन करते हुए आचार्य श्री हरवंश दास जी महाराज ने भगवान के महारास का सुंदर वर्णन किया कहा कि महारास की लीला वास्तव में भक्त के भगवान से मिलन की लीला है, भगवान की इस लीला को देखने के लिए स्वयं शिव गोपेश्वर रूप में पधारे ब्रह्मा जी सहित समस्त देवता इस रास में आए रास पंचम अध्यायी का जो निरंतर पाठ करता है उसके सारे देहिक रोग नष्ट हो जाते हैं यह रस पंचम अध्यायी वास्तव में भागवत का प्राण है गोपियों ने बिरह मैं गाए गोपी गीत का वर्णन करते हुए कहा की गोपियों ने यह गीत रोदन स्वर में गाया है जबकि रोते हुए गाना संभव नहीं है भगवान की भक्ति प्राप्त करने के लिए गोपी गीत का आश्रय लेना चाहिए इसके पश्चात केसी बंध अन्य राक्षसों के बाद की लीला, बलदाऊ जी का विवाह व कृष्ण रुक्मणी विवाह पर षस्टम दिवस की कथा का विश्राम किया l

 प्रारंभ में भागवत जी का पूजन एमएलसी डॉक्टर बाबूलाल तिवारी, पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार, चिरगांव ब्लॉक प्रमुख राजकांतेश वर्मा, भाजपा नेता संतोष सोनी, संतराम पेंटर, राजेंद्र गुप्ता, अनुपम महाराज, यजमान सुषमाअनिल खरे, अवधेश निरंजन, आर के सहारिया ने किया l
 अंत में आरती विधान परिषद उत्तर प्रदेश के माननीय सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अर्जरिया, अमित प्रसाद, राजेंद्र मिश्र ने की l
प्रमुख रूप से सत्यम दुबे, श्रेयांश, डा मुकुट, आरती निरंजन, अशोक ठुकराल, दिनेश तिवारी, के सी पाठक, अशोक गोस्वामी सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे अंत में सभी का आभार संजय दुबे ने व्यक्त किया l

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *