झाँसी: झांसी विभाग के चारों जिलों की सहकार भारती की जिला समिति का शीघ्र ही होगा गठन -अंचल अर्जरिया विभाग संयोजक !

author
0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

रिपोर्ट@आकाश कुलश्रेष्ठ

सहकार भारती उत्तर प्रदेश की पर्यवेक्षक कमेटी के मा0 कर्मवीर, प्रदेश संघठन प्रमुख मा0 सतीष चन्द्र कठेरिया, प्रदेश मंत्री एवं अंचल अडजरिया विभाग संयोजक झांसी विभाग द्वारा जनपद ललितपुर के पी.डब्लू.डी. गेस्ट हाऊस के मीटिंग हॉल, झांसी, झांसी ग्रामीण एवं उरई के सर्किट हाउस में संगठन के सभी पुराने एवं नये कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई।
सभी कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालायें पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया, बैठक का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र एवं सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मण राव इनामदार के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया l
सर्वप्रथम सहकार गीत “समाज है आराध्य हमारा” प्रस्तुत किया गया। बैठक में प्रदेश संघठन प्रमुख मा0 कर्मवीर जी ने बताया कि पिछले सितम्बर माह में हुए प्रदेश अधिवेशन जो अयोध्या में हुआ था जिसमें सभी जिलों की कार्यकारिणी भंग कर दी गई थी, प्रदेश संगठन द्वारा समस्त जिलों की सहकार भारती की समितियां का गठन किया जाना है, जिसके क्रम में प्रदेश नेतृत्व की पर्यवेक्षक कमेटी द्वारा सभी जिलों में भ्रमण कर कार्यकर्ताओं से सम्पर्क एवं सर्व सहमति से विचार-विमर्श करके शीघ्र ही झांसी विभाग के चारों जिलों ललितपुर उरई झांसी महानगर झांसी ग्रामीण में नई कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा।
  प्रदेश मंत्री-मा0 सतीष चन्द्र कठेरिया ने क्रमशः सभी कार्यकर्ताओं का परिचय लिया एवं कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्घन करते हुये संगठन चलाने के मुख्य सूत्र बताये। अंचल अडजरिया विभाग संयोजक झांसी विभाग ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को संगठन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग संयोजक अंचल अडजरिया ने एवं संचालन आलोक जैन ने किया। कार्यक्रम के अंत में उदय सोनी ने सभी उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *