खंडेला का जाजोद और गोकुलपुरा नया पुलिस थाना, संभाग बनाने की मांग अधूरी | Khandela’s Jajod and Gokulpura new police stations, but the demand to make Sikar a division is still incomplete

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

[ad_1]

सीकर21 मिनट पहले

बजट बहस के जवाब में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीकर जिले के लिए कई घोषणाएं की। सीएम ने सीकर जिले में 2 नए पुलिस थाने खोलने के अलावा सीकर में मिनी सचिवालय बनाने समेत कई घोषणा कीं। हालांकि अभी भी सीकर जिले को संभाग बनाने की मांग अधूरी है। इस पर सरकार ने कमेटी बनाई हुई है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही सीएम सीकर को संभाग बनाने पर निर्णय करेंगे।

मेडिकल

सीकर के धोद इलाके में गोठड़ा तगेलान, लक्ष्मणगढ़ के घिरणिया बड़ा, बीदसर, डूडवा और सकराय के उप स्वास्थ्य केंद्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया जाएगा। दांतारामगढ़ के सुरेरा में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा। लक्ष्मणगढ़ के गाड़ोदा और जेजुसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया जाएगा। खंडेला और खाटूश्यामजी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया जाएगा। सीकर के रींगस में ट्रॉमा सेंटर शुरू किया जाएगा।

सड़क

लक्ष्मणगढ़ में झाड़ेवा से मीलों की की ढाणी तक 13.26 करोड़ की लागत से 42 किलोमीटर की सड़क, झाझड़ से नेछवा रोड( स्टेट हाईवे 20) तक 7 करोड़ की लागत से 5.5 किलोमीटर की सड़क, खंडेला में 3.60 करोड़ की लागत से सलेदीपुरा से खटुंडरा तक 9 किलोमीटर की सड़क, सिमारला रोड से छोटा गुढ़ा तक 4 करोड़ की लागत से 10 किलोमीटर की सड़क, नीमकाथाना में थोई पीतमपुरी रोड से अहीरों की ढाणी गांधी स्कूल तक 90 लाख की लागत से 2 किमी की सड़क और दांता से खाटूश्यामजी तक 16 करोड़ की लागत से 16 किमी की सड़क बनाई जाएगी।

इसके अतिरिक्त लक्ष्मणगढ़ के डूडवा में बिजली विभाग के एईएन का ऑफिस, खंडेला के जाजोद और सीकर के गोकुलपुरा में नया पुलिस थाना, कृषि महाविद्यालय फतेहपुर में पीजी क्लासेज शुरू की जाएगी। सीकर में मिनी सचिवालय बनाया जाएगा। इसके अलावा नीमकाथाना की नगर पालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत किया जाएगा।

नीमकाथाना को जिला और सीकर को संभाग बनाने की मांग अधूरी

बजट रिप्लाई में आज सीएम ने सीकर के लिए बड़ी घोषणा की है। लेकिन सीकर जिले को संभाग बनाने और नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग अभी अधूरी है। बजट के दिन सीएम ने प्रदेश में प्रशासनिक पुनर्गठन की बात पर कहा था कि अभी कमेटी की रिपोर्ट आना बाकी है। ऐसे में कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर निर्णय होगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *