[ad_1]
पाली20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लड़कियों की कमी के चलते कईयों को अपने लाडलो की शादी करवाने के लिए दलालों को रुपए देकर दूसरे राज्य की लड़कियों से शादी करवानी पड़ रही है। लेकिन अधिकतर मामले में यह लड़कियां कम ही टिकती है और मौका देख रुपए गहने लेकर रफु चक्कर हो जाती है। ताजा मामला पाली जिले के सोजतरोड थाना क्षेत्र का है। जिसमें दुल्हन शादी के चंद दिनों बाद ही लाखों रुपए के गहने और नगदी लेकर फरार हो गई। पुलिस अब दुल्हन की तलाश में है।
सोजत रोड SHO ऊर्जाराम ने बताया कि बेरा नागणा बोरनड़ी (सोजतरोड) निवासी 28 साल के राकेश पुत्र मगाराम कुमावत ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि महेन्द्र पटेल ने उसे झांसा दिया कि उसके परिचित है जिससे वह उसकी शादी करवा देंगे और शादी के लिए तीन लाख रुपए देने होंगे। समाज में लड़कियों की कमी के चलते वे राजी हो और उन्हें तीन लाख रुपए दे दिए। रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने करिश्मा नाम की एक लड़की और मोहन गौड और सुभाष से मिलवाया। फिर 11 नवम्बर 2022 को शादी कर्रवाई। 14 नवम्बर से 22 नवम्बर तक करिश्मा उसके घर पत्नी की हैसियत से रही। 23 नवम्बर 2022 को मौका देख घर से करिश्मा घर में रखे उसकी मां के गहने और उसके गहने जो उन्होंने बनवाए थे वे गहने और घर में रखे 15 हजार रुपए लेकर फरार हो गई। रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने एक गिरोह बना रखा है जो कुवांरे लड़कों को शादी करवाने का झांसा देकर उनसे रुपए देते है और कुछ दिनों बाद ही दुल्हन फरार हो जाती है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।
इनके खिलाफ करवाई रिपोर्ट
राकेश कुमावत ने उत्तर प्रदेश के बारीपुर पानपुर (देवरिया) करिश्मा पुत्री मोहनलाल गौड, उत्तर प्रदेश के मोहनलाल गौड, विशाल और पाली जिले के बेरा जुनाड़ा पिपलियां कला (रायपुर) निवासी महेन्द्र पुत्र भंवरलाल पटेल कुमावत के खिलाफ शादी के नाम पर झांसा देकर 3 लाख रुपए हड़पने और रुपए गहने चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
[ad_2]
Source link