किरण मीणा होगी राजस्थान टीम की कप्तान, सारस्वत बोले- जीतकर आएगी बेटियां | Kiran Meena will be the captain of Rajasthan team, Saraswat said – daughters will come after winning

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

[ad_1]

जयपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
राजस्थान हॉकी टीम की कप्तानी अलवर की किरण मीणा को सौंपी गई है। - Dainik Bhaskar

राजस्थान हॉकी टीम की कप्तानी अलवर की किरण मीणा को सौंपी गई है।

आंध्रप्रदेश में आयोजित होने जा रही 13वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला चैंपियनशिप की टीम बुधवार शाम जयपुर से काकीनाडा के लिए रवाना हुई। राजस्थान हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार सारस्वत ने बताया कि इस बार टीम की कप्तानी अलवर की किरण मीणा को सौंपी गई है।

वहीं जयपुर की निवेदिता चक्रवर्ती को उपकप्तान बनाया गया है। सारस्वत ने बताया कि इस बार राजस्थान की टीम को पूल ए में रखा गया है। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी टीम शानदार परफॉर्मेंस देते हुए चैंपियनशिप जीतकर राजस्थान लौटेगी।

राजस्थान हॉकी एसोसिएशन के महासचिव मित्रानन्द पूनिया ने बताया की टीम मे काजल राठौड़, किरण मीणा, कुलदीप कौर, निकेता, कीमत मीणा, राखी जाटव, निवेदिता चक्रवर्ती, ऊषा, कीर्ति चौधरी, रीना बालावत, कोमलप्रीत कौर, रीना सैनी, हंसा, प्रियंका, मनोज कँवर, सय्यदा सदाफ, मनीषा मीणा और कांता टीम कोच देवांशु रावत टीम मैनेजर गौरी जवाड़ा होंगे।

बता दें कि चैंपियनशिप ग्रुप स्टेज मैचों के साथ शुरू होगी। जिसमें टीमों को 8 ग्रुपों में विभाजित किया गया है। हर ग्रुप के टॉपर्स क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगे। इनमें पूल ए में ओडिशा हॉकी संघ, हॉकी राजस्थान और केरल हॉकी शामिल हैं। वहीं पूल बी में हॉकी कर्नाटक, हॉकी चंडीगढ़ और गोवा की हॉकी है।

इसी तरह पूल सी में झारखंड, छत्तीसगढ़ हॉकी और उत्तराखंड हॉकी है। जबकि पूल डी में हॉकी हरियाणा, असम हॉकी और हॉकी बिहार को एक साथ रखा गया है। इसके साथ ही पूल ई में उत्तर प्रदेश हॉकी, हॉकी आंध्र प्रदेश और हॉकी बंगाल शीर्ष स्थान के लिए मुकाबला करेंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *