रोप-प्रत्यारोप, चंद्रभान बोले-गायों का श्राप लगेगा, मलिंगा का हमला-भाजपा में 12 सीएम उम्मीदवार | Rope-transplantation, Chandrabhan said-Cows will be cursed, Malinga’s attack- 12 CM candidates in BJP

author
0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

[ad_1]

जयपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
 राजस्थान विधानसभा में बजट पर चर्चा के दूसरे दिन मंगलवार को भाजपा एवं कांग्रेस विधायकों ने एक-दूसरे पर तीखे हमले किए। - Dainik Bhaskar

 राजस्थान विधानसभा में बजट पर चर्चा के दूसरे दिन मंगलवार को भाजपा एवं कांग्रेस विधायकों ने एक-दूसरे पर तीखे हमले किए।

राजस्थान विधानसभा में बजट पर चर्चा के दूसरे दिन मंगलवार को भाजपा एवं कांग्रेस विधायकों ने एक-दूसरे पर तीखे हमले किए। भाजपा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि सरकार को गायों का श्राप लगेगा और इस 10 भी विधायक जीत कर नहीं जाएंगे। वहीं, कांग्रेस विधायक गिर्राजसिंह मलिंगा बोले कि भाजपा में राजेंद्र सिंह राठौड़ सहित 12 सीएम उम्मीदवार घूम रहे हैं। आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा कि सरकार ब्यूरोक्रेट्स चला रहे हैं।

रामगंज मंडी विधायक मदन दिलावर ने सरकार पर हमले किए। उन्होंने कहा- सरकार दावे कर रही है कि नंदी शालाएं खोली। कहां खोली। सब नंदी सड़कों पर घूम रहे हैं। इस सरकार का तो बूचडख़ानों से कान्ट्रैक्ट है। सारे नंदी बूचड़खाने जा रहे। उनको खुले आम काटने के लिए भेजने में सरकार शामिल है। मेवात क्षेत्र में गौ वंश काटा जा रहा है।

ये सरकार दिव्यांग, एससी, एसटी, महिला, गौ वंश सबकी विरोधी है। कहां हैं 1.33 करोड़ महिलाओं को दिए जाने वाले फोन।
अबकी बार 10 भी जीत कर नहीं आओगे
चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान आक्या ने कहा कि इस सरकार को गायों का श्राप लगेगा। अबकी बार 10 भी नहीं जीतंेगे। गायों का श्राप बहुत बुरा होता है। क्योंकि एक भी नंदीशाला नहीं खोली। सभापति जी राजेंद्र पारीक जी आप तो जीत जाएंगे क्योंकि आपके क्षेत्र में काम अच्छा है। लेकिन पिछली बार तो ये 21 आए थे, इस बार 10 भी नहीं आएंगे। बजट लीक हुआ। पेपर लीक हुआ। सरकार ही लीक है। इस लीक को रोकें नहीं तो माहौल खराब होगा।

चुनी हुई सरकारों को गिराना आपका काम है
बाड़ी विधायक गिर्राजसिंह मलिंगा ने बीजेपी पर हमले किए। कहा कि इनके यहां मुख्यमंत्रियों की लाइन लगी है। दो दर्जन सीएम है। राठौड़ साहब सीएम मान रहे हैं। गोवा, महाराष्ट्र, मप्र में सरकारें पटक दी। क्या अदाणी के पैसे की ईडी सीबीआई जांच की मांग के लिए आपके किसी सांसद, एमएलए ने आवाज उठाई क्या? फिर आप किस मुंह से कह रहे कि भ्रष्टाचार मुक्त करेंगे। 35-35 लाख में एमएलए को खरीद चुनी सरकारों को गिराना आपका काम हैं।

ब्यूरोक्रेट्स की सरकार है : बेनीवाल – खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा कि इस सरकार को ब्यूरोक्रेट्स ही चला रहे हैं। इसकी किरकिरी कैसे हुई, उसे 10 फरवरी को पूरे प्रदेश ने बजट में देखी। राजस्थान में बजरी माफिया, किसान आदि किसी मुद्दे पर न कांग्रेस विधायक बोले न भाजपा के। यहां युवा बेकार और बेरोजगार हैं।
उन्होंने 16 पेपर आउट देखे हैं। अब न माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और न आरपीएससी के प्रति विश्वास रहा है। सबका सम्मान घटा है। हर पेपर लीक हुआ।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *