ब्राह्मण संगठनों ने प्रोटेक्शन बिल और छात्रवृत्ति सहित अन्य मांगों को रखा सामने | Brahmin organizations put forward other demands including protection bill and scholarship

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

[ad_1]

जयपुर2 घंटे पहले

 बजट में अनदेखी और पंडित पुजारी प्रोटेक्शन बिल और ईडब्ल्यूएस वर्ग को छात्रवृत्ति व अन्य राहत के लिए ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारियों ने राजस्थान सरकार के मंत्रियों को विधानसभा में मुख्यमंत्री के नाम झापन सौंपा।

बजट में अनदेखी और पंडित पुजारी प्रोटेक्शन बिल और ईडब्ल्यूएस वर्ग को छात्रवृत्ति व अन्य राहत के लिए ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारियों ने राजस्थान सरकार के मंत्रियों को विधानसभा में मुख्यमंत्री के नाम झापन सौंपा। विप्र महासभा और परशुराम सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि हाल ही में घोषित राज्य बजट में भी ब्राह्मण पंडित, पुजारी मंदिर व ईडब्ल्यूएस वर्ग को कुछ भी प्रावधान नही किए गए है।

मंत्री बीडी कल्ला को ज्ञापन सौंपते समाज के लोग।

मंत्री बीडी कल्ला को ज्ञापन सौंपते समाज के लोग।

इससे नाराज पंडित पुजारी सहित सैकड़ों लोग धरने पर जुटे। विधानसभा पर धरने के माध्यम से विप्र महासभा और परशुराम सेना ने मुख्यमंत्री को मांगो के सम्बंध में ध्यान आकर्षित किया और विधानसभा में केबिनेट मंत्री बीडी कल्ला, देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत एवं मंत्री प्रताप सिंह खांचरियावास को ज्ञापन सौंपा। महासभा के प्रदेश महामंत्री मनीष मुद्गल ने बताया कि धरने को विधायक अभिनेष महर्षि, विधायक रामलाल शर्मा , नगर निगम चेयरमैन जितेंद्र श्रीमाली, आचार्य राजेश्वर, आचार्य सत्यप्रकाश शास्त्री, विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवाड़ी, बागड़ा समाज से कन्हैया बागड़ा, विप्र महासभा संरक्षक नटवर लाल शर्मा, सुरेंद्र पाराशर, अध्यक्ष सुनील उदेईया, परशुराम सेना अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी, महासभा के प्रदेश महामंत्री मनीष मुदगल एवं अन्य संत महंत ने सम्बोधित किया। सभी ने कहा कि बजट में मांगे मानी जाए, नहीं तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।

मंत्री शकुंतला रावत को विधानसभा में ज्ञापन सौंपते विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी।

मंत्री शकुंतला रावत को विधानसभा में ज्ञापन सौंपते विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी।

विधानसभा पर धरने के माध्यम से विप्र महासभा और परशुराम सेना ने मुख्यमंत्री को मांगो के सम्बंध में ध्यान आकर्षित किया।

विधानसभा पर धरने के माध्यम से विप्र महासभा और परशुराम सेना ने मुख्यमंत्री को मांगो के सम्बंध में ध्यान आकर्षित किया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *