ट्रक से 285 किलो डोडा पोस्त चूरा जब्त, मंदसौर से ले जा रहा था हिसार | 285 kg Doda Poppy Sawdust seized from truck, was taking from Mandsaur to Hisar

author
0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

[ad_1]

चूरू8 घंटे पहले

ट्रक में झाडू की आड में ले जाए रहे 285 किलो डोडा पोस्त चूरे को बरामद कर पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर किया है।

डोडा पोस्त तस्कर तस्करी करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इस बार उन्होंने ट्रक में भरी झाडू की आड में डोडा पोस्त चूरे की तस्करी करनी शुरू कर दी। रतननगर पुलिस ने एनएच-52 पर नाकाबंदी के दौरान रतननगर चैराहे पर रविवार को झाडू से भरे ट्रक में छिपाए से 285 किलो डोडा पोस्त चूरे को बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

रतननगर सीआई जसवीर कुमार ने बताया कि एनएच-52 पर रतननगर चैराहे पर नाकाबंदी लगा रखी थी। उसी दौरान फतेहपुर की ओर से आ रहे ट्रक को रूकवाकर तलाशी ली, जिसमें झाडू भरी हुई थी। मगर ड्राइवर की हड़बड़ाट से पुलिस का शक बढ़ गया। ट्रक को रूकवाकर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें 285 किलो डोडा पोस्त चूरा कई कट्टों में भरा हुआ मिला। पुलिस ने पोस्त की तस्करी कर रहे फतहगढ़ पंजाब निवासी तिजेन्द्रपाल सिंह (35) को गिरफ्तार कर लिया।

तस्कर ने बताया कि डोडा पोस्त चूरा मंदसौर से भरकर लाया था, जिसको वह हरियाणा के हिसार में तस्करी करना बताया है। पुलिस की ओर से पकड़े गए पोस्त की बाजार कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई जा रही है। उक्त मामले की जांच सदर थानाधिकारी रजीराम को सौंपी गई है। कार्रवाई करने वाली टीम में रतननगर सीआई जसवीर कुमार, हेड कॉन्स्टेबल कैलाशचंद्र, गोपालराम, कॉन्स्टेबल रमेश कुमार, ओमप्रकाश, मुनेश और अनिल कुमार शामिल है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *