झाँसी / आकाश कुलश्रेष्ठ,
झाँसी प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत स्थित आर्य समाज मंदिर में चल रहे सात दिवसीय अथर्ववेद पारायण यज्ञ के द्वितीय दिवस पर प्रात 8:30 बजे यज्ञ आचार्य राम किशोर शास्त्री ने अथर्ववेद के मन्त्रों से आहुति दिलाते हुए बताया कि यज्ञ का लाभ सभी मत, संप्रदाय, जीव- जंतु, मित्र- शत्रु आदि को समान रूप से मिलता है l
यज्ञ की यजमान राहुल साहू पत्नी सुमन साहू व दयाराम पत्नी मुन्नी देवी, श्रीमती शकुंतला यादव रहे l
जिला प्रधान राजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जिस प्रकार अग्नि में अच्छे पदार्थ डालने से पर प्राणिमात्र को लाभ होता है, उसी प्रकार सात्विक शाकाहारी भोजन से पूरे शरीर को लाभ होता है l जैसे तंबाकू आदि खाने से बाहर थूकना पड़ता है वह किसी को अच्छा नही लगता है इसलिए मानव को शाकाहारी भोजन करते हुए यथार्थ कार्य करने चाहिए l
इस अवसर पर जसवंत सिंह, राकेश नामदेव, ओमप्रकाश शास्त्री, भारत सिंह यादव, नरेंद्र नामदेव (पार्षद), जगदीश शर्मा, वीना शर्मा, रेखा सिंह, आरती श्रीवास्तव, रेखा नामदेव, रामादेवी, संगीता यादव (पूर्व पार्षद), उर्मिला साहू, दीप्ति अग्रवाल, ओम प्रकाश शर्मा, कामेश गुर्जर, आर के सिंह आर्य, रामगोपाल आदि सैकड़ो स्त्री पुरुष बच्चे उपस्थित रहे l
पप्पू पंडित ने सभी को भोजन कराया संचालन जसवंत सिंह द्वारा किया आभार भारत सिंह द्वारा किया गया l