डॉ० संदीप ने अग्नि देकर संपन्न कराया होलिका दहन, सांप्रदायिक सौहार्द का दिया संदेश !
Riport@Akash kulshreshtha.
झाँसी। जनपद के झोकन बाग स्थित नारायण धर्मशाला के समीप होलिका दहन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे। होलिका दहन कार्यक्रम के लिए संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी एवं अतुल मिश्रा को आमंत्रित किया गया। विधिवत पूजा अर्चना के बाद अतिथिद्वय द्वारा अग्नि देकर होलिका दहन कार्यक्रम संपन्न कराया गया। होलिका दहन के पश्चात सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर व गले मिलकर होली का त्यौहार मनाया।
इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्तजनों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा होली रंगों से भरा त्यौहार है जो हमारे जीवन में खुशहाली लेकर आता है। साथ ही यह असत्य व अधर्म पर भक्ति व सत्य की जीत का प्रतीक पर्व है। हमारे त्योहारों से संबंधित कथाओं में जीवन जीने की शैली का संदेश दिया गया है हमें उनका अपने जीवन में समावेश करना चाहिये।
आगे के क्रम में अतुल मिश्रा ने कहा होली का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है इस दिन सभी लोग एक दूसरे से गिले शिकवे दूर कर गुलाल और रंग लगाते हैं लेकिन हमें शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का भी सहयोग करना चाहिए जिससे सभी लोग अपने त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मना सकें।
इस अवसर पर सतनाम सिंह काके, मनीष अरोरा, परमजीत सिंह, नंदू सिंधी, प्रभाकर त्रिपाठी, सर्वजीत सिंह, अमित देवलिया, दीपक लालवानी, राहुल बाल्मीकि, यश लालवानी, आस्तिक मिश्रा, शैलेश रिछारिया, संजय अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, विनोद चौबे, विनय रजावत, बंटी ठाकुर एवं संदीप रविकुल सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।