सिविल डिफेंस ( नागरिक सुरक्षा ) के मुखिया जिलाधिकारी झाँसी श्री अविनाश कुमार द्वारा कई पोस्ट वार्डन को निष्क्रियता के चलते हटाया गया तथा उनके स्थान पर नई नियुक्तियां दी गई, साथ ही डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस झाँसी जयराज तोमर द्वारा नए नियुक्त वार्डन्स को नियुक्ति पत्र प्रदान किया एवं पद एवं कार्य की शपथ दिलाई l
आपको बता दें कि काफी समय से कई पोस्ट वार्डन एवं रिजर्व पोस्ट वार्डन पद पर रहते हुए भी निष्क्रीय बने हुए थे तथा वार्डन सेवा की कोई सेवाएं नहीं दे रहे थे, अनेकों बार कार्यालय से उन वार्डनों को सूचनाएँ भी दी गईं किन्तु जवाब न देने के साथ सक्रीय न होने के चलते डिप्टी कंट्रोलर ने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी झांसी को अवगत कराया, जिलाधिकारी झांसी ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए निष्क्रिय वार्डन को उनके पद से हटा दिया तथा उनके स्थान पर नई नियुक्तियां की गई l
पोस्ट संख्या (1) नगरा प्रभाग से पोस्ट वार्डन पुष्पा रायकवार को उनके पद से हटाया गया l
पोस्ट संख्या (2) नगरा प्रभाग से पोस्ट वार्डन कालका प्रसाद को उनके पद से हटाया गया l
पोस्ट संख्या (10) नगरा प्रभाग पोस्ट वार्डन सियाशरण चतुर्वेदी को पद से हटाया गया तथा साथ ही नगरा प्रभाग के अन्य दो रिजर्व पोस्ट वार्डन राजेश कुमार एवं सत्येंद्र कुमार तिवारी को भी उनके पद से मुक्त किया गया l
उनके स्थान पर पोस्ट संख्या (1) नगरा प्रभाग में संजीव आनंद को पोस्ट वार्डन पर नियुक्त किया गया तथा संजय दुबे एवं संजीव कुमार को पोस्ट वार्डन (R) का पद तथा कु० दीपा यादव को डिप्टी पोस्ट वार्डन (R) का पद दिया गया है l
नगरा प्रभाग के 10 पोस्टों में जहां भी पोस्ट वार्डन कार्य नहीं करेंगे उनका कार्यभार संजय दुबे को दिया जाएगा, यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है l