सीकर । सीकर आयोजित अमृता हाट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शकुंतला रावत व विधायक राजेन्द्र पारीक ने गणेश पूजा के साथ कार्यक्रम का आयोजन शुरू हुआ। पिछले 8 वर्षो से लुप्त होती राजस्थानी कला और संस्कृति को बचाने के लिए प्रयासरत टीम भाई-बहन को जिला स्तर पर सीकर में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अजय डामोलिया और चीकू राजस्थानी ने कच्ची घोड़ी नृत्य की प्रस्तुति दी । जिससे सभी लोग झूम उठे। महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने भामाशाह के सहयोग से चेक , प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर टीम को सम्मानित किया और टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। भाई-बहन की इस टीम ने हाल ही में भारत सरकार द्वारा आयोजित वन्दे भारत नृत्य उत्सव शिल्पग्राम उदयपुर में भी भाग लिया। इस अवसर पर श्रीराम कुमावत का कहना है कि वह लुप्त होती राजस्थानी कला और संस्कृति को बचाकर नई पहचान दिलाना चाहते है।