रिपोर्ट@आकाश कुलश्रेष्ठ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ निवासी श्रीमती सपना सिंह को राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा (भारत) की प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी गई l यह जिम्मेदारी उनके नेक कार्यो एवं समाज उत्थान में सक्रीय सहभागिता को देखते हुए “श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा ( भारत ) ” के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर देवेंद्र सिंह राणा ने दी l
आपको बता दें कि यूपी कॉलेज वाराणसी से स्नातक की उपाधि और पूर्वांचल से परास्नातक की उपाधि प्राप्त, उ.प्र. बागी बलिया की रहने वाली सपना सिंह दोवाबा के प्रतिष्ठित स्व० मदन सिंह की परपौत्री हैं तथा वर्तमान में लखनऊ के हज़रतगंज में निवास है और एक प्रतिष्ठित “कृष्णराज स्टफ़ सेल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड” फ़र्म की डायरेक्टर हैं।
“श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा ( भारत ) ” के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर देवेंद्र सिंह राणा ने सपना सिंह को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी देते हुए अपेक्षा की है कि वे यथा शक्ति से क्षत्रिय समाज के उत्थान , संवर्धन हेतु प्रयासरत रहेंगी।
तथा साथ ही श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा ( भारत ) ने श्रीमती सपना सिंह के उज्जवल एवं मंगलमय भविष्य की कामना की l