[ad_1]
उदयपुर30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के वकील जुगराज चौहान की जोधपुर में बीच सड़क पर निर्मम हत्या के विरोध में उदयपुर बार एसोसिएशन ने उग्र तरीके से प्रदर्शन किया।
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के वकील जुगराज चौहान की जोधपुर में बीच सड़क पर निर्मम हत्या के विरोध में उदयपुर बार एसोसिएशन ने उग्र तरीके से प्रदर्शन किया। वकीलों ने सोमवार को काम नहीं किया। इससे कोर्ट की सुनवाई से लेकर न्याय से जुड़े सभी काम प्रभावित हुए। आक्रोशित सभी वकील सबसे पहले कोर्ट परिसर में एकत्रित हुए। वहां से जिला कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला गया।
जोधपुर की घटना आक्रोशित कुछ वकील उदयपुर कलेक्ट्रेट के गेट पर चढ़ गए और हक के लिए नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वकीलों की भीड़ गेट की ओर जमा थी। इस दौरान वकीलों ने हत्या के आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की। वकीलों को ज्ञापन लेने एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर बाहर आए।
एडवोकेट्स बिल पारित हो: अध्यक्ष मोगरा
बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश मोगरा ने बताया कि जोधपुर के वकील के साथ हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से वकील समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। आए दिन वकीलों के साथ होने वाली घटनाओं को रोकने और एडवोकेट्स प्रोटेक्शन बिल पारित कराने की मांग को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही जान गंवाने वाले वकील को न्याय एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की भी मांग की गई।
ये है मामला
तीन दिन पहले जोधपुर में 55 साल के वकील जुगराज चौहान की सरे राह चाकू और पत्थर से हमला हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद प्रदेशभर के वकीलों में भारी नाराजगी है। इस मामले में अब तक 3 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इस मर्डर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें हमलावर वकील को चाकू मारते नजर आ रहे हैं।
[ad_2]
Source link