झाँसी: अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की फिर ताबड़तोड़ कार्यवाही l

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

झाँसी: अवैध शराब के उत्पादन, बिक्री एवं तस्करी रोकने के दृष्टिगत जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार व उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार झांसी  उमेश चन्द्र पाण्डेय के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी झांसी मनीष कुमार के निर्देशन एवं नेतृत्व में आबकारी विभाग, झांसी की जनपद में गठित पांच टीमों द्वारा चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत दिनांक 09.11.2024 को  मनोज कुमार श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 झांसी एवं पुलिस थाना बबीना तथा हर्ष बाबू आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 झांसी एवं पुलिस थाना मऊरानीपुर तथा  नारायण गुप्ता आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 झांसी की अलग-अलग टीमों द्वारा मुल्ला ग्राउंड, सिमरावारी पहाड़ियां, ग्राम खजराहा खुर्द व डेरा सिमरावारी, देवरी सिंहपुरा, भकौरा में दबिश दी गई।

दबिश के दौरान 366.40 लीटर अवैध कच्ची/देशी शराब बरामद कर 2200 किग्रा लहन मौके पर नष्ट कर 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 04 अभियोग पंजीकृत किए गये।

साथ ही अवैध शराब/अपमिश्रित शराब व ओवर रेटिंग के दृष्टिगत जनपद की शराब/बियर दुकानों पर टेस्ट परचेजिंग कराते हुए आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में संचित स्टॉक का स्टॉक पंजिका में अंकित स्टॉक से मिलान करते हुए भौतिक रूप से सत्यापन किया गया एवं ढाबों की चेकिंग की गई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *