राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य दिलीप पांडे ने वृद्धाश्रम पहुंच कर बुजुर्गो को भोजन किया वितरित l
झाँसी | विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक योगी आदित्यनाथ के गुरु राष्ट्रीय संत की ग्यारहवीं पुण्य तिथि आईटीआई स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गो के साथ मनाई गयी. पुण्य-तिथि पर विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व जिला प्रभारी समाज सेवी दिलीप पांडे ने वृद्धाश्रम पहुंच कर बुजुर्गो को भोजन, जरूरत की वस्तुएं भेंट की।
शुक्रवार को विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय संरक्षक योगी आदित्यनाथ के गुरु राष्ट्र संत ब्रम्हलीन महंत अवैद्यनाथ जी की 11 वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय संयोजक मुकेश नाथ महाराज के निर्देशन में राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य व जिला प्रभारी दिलीप पांडे ने वृद्धाश्रम में पहुंच कर बुजुर्गो भोजन वितरित किया।
इस दौरान दिलीप पांडेय ने बताया कि पिछले 4-5 वर्षों से वे घर में पूजा अर्चना कर बाहर गरीब जरूरतमंदों को अपनी क्षमता के अनुसार मदद करके एवं वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों की सेवाभाव के साथ भोजन और फल बांटकर उनका आशीर्वाद लेते है ।
दिलीप पांडेय ने कहा कि लोग व्यर्थ में पुण्यतिथि पर बड़े-बड़े कार्यक्रम करके पैसा खर्च करते हैं किंतु यदि उन्ही पैसों का सदुपयोग जरूरतमंदों गरीबों और ऐसे लोगो पर किया जाए जिन्हें सचमुच में जरूरत है।
उन्होंने बताया कि मैंने वृद्ध आश्रम जाकर वहां रह रहे बुजुर्गो के बोझिल आंखों को देखा जो प्यार के लिए तरस रही थी। जिन्हें बूढा होने पर उनकी देखभाल करने से बचने के लिए अपने ही बच्चों ने अपनों से दूर कर दिया, और मजबूर होकर उन बुजुर्गों को वृद्ध आश्रम का सहारा लेना पड़ा। लेकिन यह प्रकृति का नियम है कि आज जो जवान है उन्हें बूढा़ तो होना ही है। काश कहीं ऐसा ना हो कि यह सब देखकर उनके बच्चे भी उन्हें वृद्ध आश्रम की राह न दिखाए।
इस दौरान जिलाध्यक्ष ऋषभ झा, जिला मंत्री दीपक सिंह, जिला उपाध्यक्ष दीपक वर्मा, आकाश बाबा, आदि उपस्थित रहे।