वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने सीपीएल में चोट लगने के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का एलान कर दिया था। इसके कुछ ही घंटों बाद ब्रावो को नई नौकरी मिल गई। आईपीएल की मौजूदा विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अपना मेंटर नियुक्त किया है। वह केकेआर में गौतम गंभीर का स्थान लेंगे जो अब टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं।
