मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों का पर्दाफाश 01 आरोपी गिरफतार, चोरी की

0 minutes, 3 seconds Read
Spread the love

मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों का पर्दाफाश 01 आरोपी गिरफतार, चोरी की
कुल 05 मोटरसाईकले व आईफोन सहित तीन मोबाइल बरामद
फलोदी सच्ची रिपोर्ट
विनोद रामावतार बोहरा
जिला पुलिस अधीक्षक फलौदी, हनुमान प्रसाद ने बताया पुलिस थाना फलोदी द्वारा मोटरसाईकिल चोरी के मामले मे शातिर मोटरसाईकिल चोर मुलजिम दिनेश पुत्र रामलाल जाति विश्नोई उम्र 28 वर्ष पैशा मजदुरी निवासी ढाढरवालो की ढाणी दयासागर खारा पुलिस थाना फलोदी जिला फलोदी को गिरफतार कर चोरी की कुल 05 मोटरसाईकिले व तीन मोबाईल जिसमें 01 आईफोन व 02 एण्ड्रॉयड फोन बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरणः-पुलिस थाना फलोदी पर दिनांक 10.03.2023 को प्रार्थी मुरली पुत्र कंवरलाल जाति थानवी निवासी धोलाबाला फलोदी पुलिस थाना फलोदी ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 21.12.2022 को मेरे घर के आगे मेरी मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 43 एसडी 4921 खडी की हुई थी जो अज्ञात चोरी चोरी कर ले गया है। जिस पर मुकदमा नम्बर 103/2023 दर्ज कर जांच शुरू की गई।
कार्यवाही पुलिसः-पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि वाहन चोरी की बढती हुई घटनाओ को देखते हुए सभी थानाधिकारीयो को चोरी के मामलो मे शीघ्र से शीघ्र खुलाषा कर वाहन चोरो को गिरफतार करने के निर्देश दियंे गये थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी श्री सौरभ तिवाडी आरपीएस के निर्देशानुसार व वृताधिकारी फलोदी श्री रामकरणसिह मलिण्डा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी ओमप्रकाश नि.पु. पुलिस थाना फलोदी मय टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एवं चोरो का तकनीकी डेटाबेस तैयार कर मोटरसाईकिल चोर मुलजिम दिनेश पुत्र रामलाल जाति विश्नोई उम्र 28 वर्ष पैशा मजदुरी निवासी ढाढरवालो की ढाणी दयासागर खारा पुलिस थाना फलोदी जिला फलोदी को गिरफतार कर उनके कब्जे से प्रकरण उपरोक्त की मोटसाईकिल सहित कुल 05 चोरी की मोटरसाईकले व तीन मोबाईल जिसमें 01 आईफोन व 02 एण्ड्रॉयड फोन बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। मुलजिम दिनेश पुत्र रामलाल जाति विश्नोई उम्र 28 साल निवासी ढाढरवालों की ढाणी दयासागर खारा द्वारा रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड इत्यादि पर लोगो के फोन चोरी करना व मोटरसाईकिले चोरी कर ले जाने आदि है। प्रकरण उपरोक्त की मोटरसाईकिल के अलावा बरामद कुल 04 मोटरसाईकलो को धारा 102 सीआरपीसी के तहत जब्त की गई। मोटरसाईकिलों व मोबाईल फोन को कब्जा पुलिस लिया गया है। मुलजिम दिनेश से वाहन चोर गिरोह व वाहन चोरीयो के सम्बन्ध मे गहन अनुसंधान व पूछताछ जारी है। जिससे कई और वाहन चोरीयो का खुलाषा होने की सम्भावना है।
बरामद मोटरसाईकलो का विवरण –
01. रेल्वे स्टेशन फलोदी के सामने से चोरी सुदा मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डिलक्स नं. आरजे 37 एसयु 1054।
02. बॉम्बे लॉज के आगे से चोरी सुदा मोटरसाईकिल हीरो स्पेलण्डर प्रो. नं. आरजे 43 एसए 8577।
03. हाजी मार्केट रोड धोलाबाला से चोरी सुदा मोटरसाईकिल होण्डा साइन बरंग काला नं. आरजे 43 एसडी 4921।
04. पत्थर रोड फलोदी से चोरी सुदा मोटरसाईकिल स्पलेन्डर प्लस नं. आरजे 43 एससी 8093।
05. सरकारी अस्पताल फलोदी के सामने से चोरीसुदा मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डिलेक्स नं. आरजे43 एसडी 1390।
बरामद मोबाईल फोन का विवरणः-

आईएमईआई-1-863265056617694/07, आईएमईआई 2 863265056617686/07
03. रियलमी सी11
आईएमईआई 1- 861500040461912/97, आईएमईआई-2 861500040461904/ 97

विशेष भुमिकाः- उक्त कार्यवाही में श्री प्रतापसिह कानि 346, श्री रमेश कुमार कानि 1149, श्री हनुमानाराम कानि 385, श्री गोरधनराम कानि 1235 की विशेष भुमिका रही।

कार्यवाही टीम-
श्री ओमप्रकाश पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना फलोदी,
श्री अमीलाल उनि0,
श्री दलपतसिह उ.नि.श्री
श्रवणकुमार हैड कानि 161,
श्री प्रतापसिह कानि 346,
श्री रमेश कुमार कानि 1149,
श्री हनुमानाराम कानि 385,
श्री गोरधनराम कानि 1235,
श्री प्रकाश कानि 978,
श्री सुरेश कानि 260
श्री भगवानाराम कानि 1199 डीसीआरबी फलोदी

संलग्न फोटोग्राफ – जरिये वाट्सअप

जिला पुलिस अधीक्षक
जिला फलौदी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *