झाँसी / आकाश कुलश्रेष्ठ,
झाँसी – 44 डिग्री की तपनभरी इस गर्मी में हर कोई गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडी कोल्ड का सहारा तो लेते ही हैं, खासकर बच्चे और महिलाएं, किन्तु यह नहीं सोचते कि जिस कोल्ड ड्रिंक का वो सेवन कर रहे वह जहरीली हो सकती है या किसी बड़ी बीमारी को जन्म दे सकती है l
झाँसी में भी आज कल ऐसी ही कोल्ड ड्रिंक बाजार में बिक रही है जो जहरीली हो सकती है l
CAMPA नाम से बिकने वाली इस कोल्ड ड्रिंक की बोतल में फंगस वाला तरल पदार्थ रुo 10 / – की 500 ml . की प्लास्टिक की बोतल के निर्माता BD फूड्स प्राइवेट लिमिटेड वाराणसी द्वारा उत्पादित है जिसकी मार्केटिंग रिलायंस रिटेल लिमिटेड कम्पनी द्वारा किया जा रहा l
यह कोल्ड ड्रिंक की बोतल सिर्फ झाँसी में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में बिक रही l
खाद्य विभाग को इस ओर ध्यान देना आवश्यक है ताकि यह फंगस वाला कोल्ड ड्रिंक पीकर कोई बच्चे बीमार न पड़ें और न ही कोई बीमारी लेकर बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव पड़े l