पाली – पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने शनिवार सुबह करीब 4 बजे करवाए करते हुए शराब की पेटियों से भरा कंटेनर जप्त किया। जिसने हरियाणा निर्मित करीब 80 लाख की अंग्रेजी शराब मिली।पुलिस ने शराब जप्त कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया।मुखबिर की सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने शनिवार सुबह करीब 4 बजे नाकाबंदी की।इस दौरान कंटेनर को रूकवाया तो ड्राइवर ने दवाइया होने की बिल्टी दिखा दी।शक होने पर पुलिस ने कंटेनर की सील तोड़ जांच की तो अंदर दवाइयों की आड़ में गुजरात ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब पकड़ी। पुलिस फिलहाल करवाई में जुटी है।हरियाणा निर्मित शराब की बाजार कीमत करीब 80 लाख बताई जा रही है।कंटेनर में 800 से ज्यादा हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के कर्टन बताएं जा रहे है।
रिपोर्ट – सुरेश पंवार पाली