[ad_1]
सवाई माधोपुर43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

वाई माधोपुर के लिए प्रस्तावित एलिवेटेड रोड।
बजट रिप्लाई भाषण में सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 8 अरब 43 करोड 25 लाख रुपए के विकास कार्यो की घोषणा हुई है। यह घोषणाएं अब तक के में इतिहास सवाई माधोपुर के लिए सर्वाधिक घोषणाएं है। इन घोषणाओं में सवाई माधोपुर विधानसभा को कई सौगातें मिली है।
विधायक दानिश अबरार ने बताया कि सवाई माधोपुर लटिया नाले पर भैरू दरवाजे से राजबाग तक 133 करोड की लागत से एलिवेटेड रोड निर्माण बनाया जाएगा। गणेश धाम से त्रिनेत्र गणेशजी मंदिर तक दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए 15 करोड की लागत से रोप- वे बनाया जाएगा। खिरनी में 20 करोड की लागत से नगर पालिका का गठन किया जाएगा। बजट रिप्लाई घोषणा में मलारना चौड को उपतहसील का दर्जा दिया गया है। बजट में सवाई माधोपुर को मिली सौगातों के लिए विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने विधायक का आभार जताया है।
अब तक 8 अरब से ज्यादा की घोषणा
विधायक अबरार ने बताया कि इतिहास में पहली सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए अब तक 8 अरब 43 करोड 25 लाख रुपए के विकास कार्यो की घोषणा हुई है। इनमें ग्राम भूखा से बनास नदी पर 50 करोड की लागत से एनीकट निर्माण, भाडोती की नहर से गंभीरा, कुंडली नदी व पढाना को मखौली से जोडने के लिए बनास नदी पर वोटेंड कॉजवे निर्माण, रघुवंटी से हाडोती वाया श्यामोली तक मोरल नदी पर कॉजवे 21.50 करोड, ग्राम रांवल से कानसीर, दुब्बी, धनोली व गोगोर तक सडक निर्माण के लिए 28 करोड, हाउसिंग बोर्ड से जीनापुर तक सडक निर्माण के लिए 05 करोड, रांवल से कानसीर तक सडक निर्माण के लिए 05 करोड, मलारना डूंगर से बालोली व पीपलवाडा तक सडक के लिए 3.60 करोड, रांवल से छारोदा तक 1.90 करोड की लागत से सडक निर्माण, विधानसभा क्षेत्र में सडक निर्माण के लिए 10 करोड, नगर परिषद क्षेत्र में सडक निर्माण के लिए 35 लाख, पीलवा नदी में 132 केवी जीएसएस निर्माण के लिए 35 करोड, चंबल नादौती परियोजना के लिए 450 करोड, सवाई माधोपुर में प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए विवेकानंद यूथ हॉस्टल के लिए 0.75 करोड, नशामुक्ति केंद्र के लिए 01 करोड, सवाई माधोपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में नॉन इंजिनियरिंग शाखा प्रारंभ करने, अमरूद प्रशिक्षण केंद्र के लिए 02 करोड, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विकसित करने, मलारना चौड में नवीन पुलिस चौकी के लिए 0.50 करोड, रणथंभौर बाघ परियोजना में कार्य करवाने, सवाई माधोपुर में अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय की स्थापना के लिए 01 करोड की घोषणा की गई है। इन घोषणाओं के लिए विधायक ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
[ad_2]
Source link