टॉयलेट में पेपर स्प्रे का छिड़काव, खांसी और चक्कर की शिकायत पर बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, सब सामान्य | Spraying of pepper spray in toilet, children were taken to hospital on complaints of cough and dizziness, all normal

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

[ad_1]

बीकानेर40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बीकानेर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट ने पेपर मिर्च पाउडर का छिड़काव कर दिया, जिससे बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। घटना के बाद स्कूल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है। उधर, शिकायत मिलने के बाद नया शहर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को जस्सूसर गेट के बाहर विंग्स स्कूल में किसी स्टूडेंट ने पेपर पाउडर का छिड़काव टायलेट के पास कर दिया। जिससे दुर्गंध पूरे स्कूल में पहुंच गई। पास ही चल रही दसवीं क्लास के स्टूडेंट्स पर सबसे ज्यादा असर हुआ। कुछ बच्चों को खांसी होने लगी तो कुछ काे घबराहट होने लगी। जानकारी मिलने के साथ ही स्कूल प्रशासन ने एक्शन लिया और बच्चों को कोठारी अस्पताल पहुंचाया। समय पर हुई इस कार्रवाई से बच्चों की तबीयत ज्यादा नहीं बिगड़ी। अधिकांश बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई, जबकि एक-दो बच्चों का इलाज अभी चल रहा है। एक बच्चे को अभिभावक अपने साथ दूसरे अस्पताल ले गए।

स्कूल संचालक नरोत्तम स्वामी ने बताया कि किसी बच्चे की शैतानी के कारण ऐसा हुआ लेकिन त्वरित कार्रवाई होने से स्थिति नियंत्रण में आ गई। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी छानबीन की जा रही है। घटना की शिकायत नयाशहर पुलिस से की गई, जिस पर थानाधिकारी वेदप्रकाश शिवराण भी मौके पर पहुंचे।

पेपर स्प्रे का उपयोग

नयाशहर थानाधिकारी वेदप्रकाश ने बताया कि किसी बच्चे ने पेपर स्प्रे का छिड़काव किया था। आमतौर पर लड़कियां ऐसे पेपर स्प्रे अपने पास रखती है। सब कुछ सामान्य है और अब तक किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस प्राथमिक स्तर पर छानबीन कर रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *