जोधपुर प्रेस क्लब (रजि.) ने पुरजोर शब्दों में कि पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग..
भोपालगढ़ के पत्रकार एसपी देवड़ा पर हुआ था कातिलाना हमला…
जोधपुर। निकटवर्ती भोपालगढ़ में पत्रकार एस पी देवड़ा के साथ मारपीट व कातिलाना हमले के मामले में पुलिस की निष्क्रियता और बार-बार धमकाये जाने के विरोध में आज जोधपुर प्रेस क्लब (रजि.) के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस के आला अधिकारियों को ज्ञापन देकर इस मामले में उचित कार्यवाही की मांग की।
जोधपुर प्रेस क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. मोईनुल हक के नेतृत्व में प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस महानिरीक्षक पी. रामजी को ज्ञापन देकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। साथ ही बताया कि हमारे पत्रकार साथी की ओर से दर्ज मुकदमे में कार्यवाही नहीं की जा रही है तथा पुलिस की ओर से उन्हें डराया धमकाया जा रहा है। साथ ही उन पर हमले करवाए जा रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया है कि पत्रकार के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के झूठा मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है। जिस व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज करवाया है वह इस तरह के मुकदमे दर्ज करवाने का आदि है। पिछले कुछ वर्षों में उसने ऐसे कई मुकदमे दर्ज करवाए हैं। जिसमें से अधिकांश झूठे साबित हुए है। पुलिस महानिरीक्षक ने जोधपुर प्रेस क्लब (रजि.)के पत्रकारों की बात को धैर्य पूर्वक सुना और सहानुभूति पूर्वक न्याय करने की भरोसा दिलाया।
प्रतिनिधिमंडल में प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष सुभाष सिंह चौहान, लक्ष्मण मोतीवाल, शरद शर्मा, सैयद जुनैद, रफीक मोहम्मद, चेतन चौहान, दिलावर खान आदि शामिल थे।