झाँसी: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दुर्गापुर वाले शास्त्री जी एवं वैदेही वल्लभ महाराज का डॉ० संदीप ने लिया आशीर्वाद।

author
0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

झाँसी। सनातन धर्म में गुरुओं का विशेष महत्व है हमारे धर्म में गुरुओं का स्थान ईश्वर से भी ऊपर दिया गया है। महर्षि वेदव्यास के जन्मदिवस के अवसर पर गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है जिसका मुख्य उद्देश्य गुरुओं के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करना है।

 गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी अपने गुरु दुर्गापुर वाले शास्त्री जी एवं वैदेही वल्लभ महाराज के पास आशीर्वाद लेने पहुंचे। जहां डॉक्टर संदीप ने शॉल पहनाकर उनको सम्मानित किया एवं उपहार स्वरूप फल एवं गुरु दक्षिणा भेंट की। इस अवसर पर दुर्गापुर वाले शास्त्री जी ने कहा हर व्यक्ति के जीवन में गुरु का स्थान महत्वपूर्ण होता है। हर गुरु शिष्य के अनुकूल ही उसे ज्ञान प्रदान करता है जिससे उसके जीवन में उन्नति आती है। तुलसीदास जी ने कहा है गुरू के चरणों में बैठकर ही संसार में व्याप्त अज्ञानरूपी मोतियाबिंद समाप्त किया जा सकता है। गुरु का मुख्य कार्य अपने शिष्य को मोक्ष की ओर ले जाना है। डॉ० संदीप समाजसेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं वे निरंतर तन मन धन से समाज की सेवा में तत्पर हैं। मैं उन्हें आशीर्वाद देता हूँ वह इसी तरह उन्नति मार्ग पर प्रशस्त होते रहें।

अपने गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त कर डॉ० संदीप ने कहा गुरु, ज्ञान और मार्गदर्शन के स्रोत होते हैं, जो हमें अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं। हम सभी को गुरुओं का उचित सम्मान करना चाहिए क्योंकि हमारी सफलता के पीछे गुरुओं का सर्व प्रमुख योगदान होता है। आज का यह दिन गुरुओं को समर्पित है मैं हर उस व्यक्ति को नमन करता हूँ जिसने गुरु के रूप में मुझे किसी भी विषय या क्षेत्र की शिक्षा दी हो। मेरे गुरू दुर्गापुर वाले शास्त्री जी एवं वैदेही वल्लभ महाराज जिन्होंने समस्या के हर क्षण में मुझे उचित सलाह देकर आज मुझे इस योग्य बनाया कि मैं समाजसेवा के क्षेत्र में निर्बाध रूप से काम कर पा रहा हूँ मेरे गुरू मेरे जीवन का अभिन्न अंग हैं। जब तक गुरू का हाथ सिर पर है निश्चित रूप से मानिये आपदा को अवसर बनाने का गुण आपमें विद्यमान रहेगा।

इस अवसर पर दीपक त्रिपाठी (प्रदेश मंत्री विश्व हिंदू महासंघ), मोहित सिंह परिहार (जिला अध्यक्ष),डॉक्टर विजय पहारिया (कृषि वैज्ञानिक कृषि मंत्रालय भारत सरकार), संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, राजू सेन, अरुण पांचाल, दीक्षा साहू, बसंत गुप्ता, सुशांत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *