रिपोर्ट @ आकाश कुलश्रेष्ठ
झाँसी | यातायात माह 2024 के क्रम में बुंदेलखंड महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में यातायात जागरूकता विषयक सेमिनार व शपथ ग्रहण का कार्यक्रम क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक कुमार अग्रहरि के मुख्य आतिथ्य व बी.के.डी के प्राचार्य प्रोफेसर एस.के. राय की अध्यक्षता में किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में परिवहन विभाग से आर.आई. संजय सिंह व यातायात विभाग से टी. एस. आई. प्रेम पाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में संयोजिका ट्रैफिक वार्डन कुमारी प्रगति शर्मा ने वाणी वंदना व स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि ,”यातायात नियमों का पालन हम दिखावे के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए करें यातायात नियमों को अपने प्रतिदिन की आदत में शामिल करें।”
मुख्य अतिथि सी.ओ. ट्रैफिक आलोक अग्रहरि ने छात्र-छात्राओं से कहा कि,” हमें यातायात नियमों को जानना ही नहीं बल्कि मानना भी है, आप देश के भावी कर्णधार हैं आप अपने साथ -साथ दूसरो को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें ।”
अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एस.के. राय ने कहा कि महाविद्यालय के सभी छात्राएं आपको विश्वास दिलाते हैं कि यातायात नियमों का पालन स्वयं तो करेंगे ही दूसरों से भी करवाएंगे ।”
विशिष्ट अतिथि आर. आई. संजय सिंह ने सभी को काव्य के माध्यम से यातायात नियमों के लिए प्रेरित किया, टी. एस. आई. प्रेमपाल ने ट्रैफिक लाइट्स व यातायात संबंधी नियमों को तकनीकी रूप से समझाया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि सी.ओ. यातायात द्वारा सभी को यातायात नियमो का पालन करने हेतु शपथ दिलाई, कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों को ट्रैफिक वार्डन संयोजिका कु प्रगति शर्मा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
उक्त अवसर पर प्रोफेसर स्मिता जायसवाल ,अजीत सिंह ,राजेंद्र प्रसाद, नरेंद्र गुप्ता, उमेश यादव, राजबहादुर मौर्य, वंदना कुशवाहा, अजय प्रजापति,रामआसरे आदि प्रवक्ता गण तथा रोवर रेंजर्स, स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस के छात्र-छात्राये सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संयुक्त संचालन कुमारी प्रगति शर्मा और प्रोफेसर एल सी साहू ने किया आभार कॉलेज प्रचार्य प्रोफेसर एस के राय द्वारा व्यक्त किया गया।