झाँसी/ललितपुर : राम जन्मोत्सव पर शोभायात्रा एवं भजन संध्या का होगा भव्य आयोजन, डॉ० संदीप सरावगी करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता ।

author
0 minutes, 4 seconds Read
Spread the love

@आकाश कुलश्रेष्ठ,

ललितपुर / झाँसी, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल एवं संघर्ष सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर दिनांक 6 अप्रैल दोपहर 2:00 बजे शोभा यात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा नेहरू महाविद्यालय ललितपुर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गो से होते हुए तुवन मंदिर प्रांगण पर समाप्त होगी। यात्रा के पश्चात बुंदेली भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें हास्य कलाकार जित्तू खरे ‘बादल’, रामदेवी एवं उनकी पूरी टीम द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ संदीप सरावगी द्वारा की जाएगी। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य रमा आर०पी० निरंजन सम्मिलित रहेंगी। जानकारी देते हुए डॉक्टर संदीप ने कहा प्रभु श्री राम सनातन धर्म ही नहीं संपूर्ण विश्व के आराध्य हैं। भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में जाना जाता है एक मित्र, पिता, पति, भ्राता और शासक के रूप में जीवन कैसा होना चाहिए यह प्रभु श्री राम के चरित्र से दृष्टिगत होता है। 6 अप्रैल को हम सभी मिलकर श्री राम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन करने जा रहे हैं वर्तमान सरकार के सहयोग से अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण हुआ है जो संपूर्ण विश्व के समक्ष कला, आध्यात्म, संस्कृति और धर्म का उत्कृष्ट उदाहरण है।
इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है मैं इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आप सभी से आग्रह करता हूँ।

इस अवसर पर बजरंग दल से सोनू ठाकुर, सचिन दुबे, आनंद सोनी, गौरव शर्मा, शंकर चंदेल, छोटू चौबे, कार्तिक करोसिया, कमलेश सोनी, बलराम पचौरी, कृष्ण कुमार नामदेव, रोहित दुबे, नरेश शुक्ला, सम्यक राज नायक, निहाल सेन, चंदन राजा, नीरज शर्मा, सोनू राठौर, गोलू वाल्मीकि, शुभम झा, नमन वाल्मीकि, ऋतिक चौरसिया, दीपेश जैन, मुकेश कुशवाहा अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद से दिनेश साहू, राजेंद्र शुक्ला व संघर्ष सेवा समिति से सूरज वर्मा, संदीप नामदेव, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, सुशांत गेड़ा, मास्टर मुन्नालाल, नैंसी नामदेव, दीक्षा साहू, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार, देवेंद्र सेन, राजू सेन आदि उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *