झाँसी/ आकाश कुलश्रेष्ठ,
बीड़ा योजना में किसानों पर हो रहे आर्थिक अत्याचार को लेकर अमर पुर में बैठक सम्पन हुई, लोगों ने कहा जब बीड़ा योजना एक है तो दाम अलग अलग क्यों जो अधिकतम मूल्य होगा वही लेंगे सर्किल रेट नहीं चलेगा ज़मीनो का जो मूल्य में 2045 बाजार में होगा वही चाहिए इससे कम पर मंजूर नहीं.
ज़मीन की रजिस्ट्री नहीं करेंगे सरकार अधिग्रहण करे साथ ही किसानों को ज़मीन बेचने के लिए डराया धमकाया जा रहा है उसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा,
बैठक में पंडित पंकज रावत ने कहा सरकार सस्ते दामों में ज़मीन खरीद कर व्यापारी मित्रों को महंगे में बेचेगी किसान सड़क पर आ जायेगा पीढ़ियों बर्बाद हो जाएंगी हम ऐसा नहीं होने देंगे.
सुनील यादव ने कहा अब किसान लुटने को तैयार नहीं है उसे हक़ चाहिए सुरक्षित भविष्य की लिखित गारंटी चाहिए.
एडवोकेट चंद्रपाल ने कहा किसानों को धमकाने अधिकारीयों को मंहगा पड़ेगा.
बैठक मे कई गांव के किसान मौजूद रहे. सभी ने एक सुर में नारा लगाया बीड़ा एक तो रेट एक. सरकार तक बात पहुँचाने के लिए जल्दी ही आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी.