झांसी आज जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान के प्रणेता संत गाडगे महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई।
इस अवसर पर कांग्रेस जनों ने रिसाला चुंगी स्थित भगवान संत गाडगे जी की प्रतिमा पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि संत गाडगे महाराज आधुनिक भारत के वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाले समाज सुधारक थे।उन्होंने जीवनपर्यन्त स्वच्छता और दलितोत्थान के लिए कई कार्य किया ।हमें उनके आदर्शों पर चलकर एक श्रेष्ठ समाज समतावादी समाज की स्थापना कर सकते है।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया, प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा, जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पारीछा, पूर्व महापौर प्रत्याशी अरविंद बब्लू, बलवान सिंह यादव, शंभू सेन भरत राय, अमीरचंद आर्य, आशिया सिद्दीकी, शमीमा सिद्धीकी, गिरजा शंकर राय, आबिद खान, सलमा बेगम, फरीदा मंसूरी आदि उपस्थित रहे।
संचालन शैलेंद्र वर्मा शीलू एवं आभार हरिओम बृजवासी ने किया।