शादी सम्मेलन में आसान निकाह हुआ जोड़ों को दुआओं से नवाजा l
रिपोर्ट@आकाश कुलश्रेष्ठ
क्षेत्रीय बुंदेलखंड कार्यालय में होगा हर समस्या का हल, आसकीन कुरैशी !
झांसी – कुरैश कॉन्फ्रेंस सामाजिक संस्था रजि. के राष्ट्रीय अध्यक्ष सनोबर अली कुरैशी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट एवं प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव आसकीन कुरैशी दो दिवसीय बुंदेलखंड झांसी ललितपुर दौरे पर आये l
झांसी नगर आगमन पर रेलवे स्टेशन पर गरम जोशी से स्वागत व सम्मान किया गया कुरैश नगर स्थित कुरैश कॉन्फ्रेंस के बुंदेलखंड क्षेत्रीय कार्यालय का राष्ट्रीय अध्यक्ष सनोबर अली कुरैशी एवं आशिकीन कुरैशी ने फीता काट कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान गर्म जोशी से स्वागत व सम्मान किया गया,
सनोबर अली कुरैशी ने कहा, कुरैश समाज के साथ साथ हर समाज के दबे कुचले लोगों को शिक्षा और अपने अधिकारों पर ध्यान देना चाहिए जिससे समाज और देश की तरक्की होगी सभी को शरीयत के मुताबिक फिजूल खर्ची को रोकते हुए आसान निकाह करना चाहिए। हर हाल में बाबा भीमराव अम्बेडकर के विचारों और संविधान ने नारा दिया था, शिक्षित रहो संगठित रहो संघर्ष करते रहो ऐसे ही हम अपनी आवाज को अपने अधिकारों के लिए शासन प्रशासन से उठते रहे समाज को संगठित कर शिक्षा पर जोर देना चाहिए जिससे आने वाला भविष्य बच्चों के लिए एक अच्छा साबित हो l
देश का नाम कुरैश बिरादरी के बच्चे रोशन करें आसकीन कुरैशी ने झांसी जिला कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा, ज्यादा से ज्यादा समाज के लोग जागरूक होकर अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए कुरैश कॉन्फ्रेंस से जुड़े संगठन से जुड़ने से समाज में फैली बुराइया दूर होंगी हम संगठित होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ सकते हैं।
हर हाल में अपने बच्चों को दीनी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम बहुत जरूरी है झांसी स्लॉटर हाउस मीट मार्केट नहीं है, व पुलिसिया उत्पीड़न मामले हैं, कुरैश नगर में वोटर लिस्टो भारी संख्या में गड़बड़ी है, इसको लेकर जरूर कार्रवाई करेंगे और सम्मिलित अधिकारियों से भी मिलकर समस्याओं को हल करेंगे l
ललितपुर जमीयतुल कुरैश के शादी सम्मेलन में मुख्य अतिथि रहें सनोवर अली कुरैशी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आसकीन कुरैशी राष्ट्रीय महासचिव प्रमुख लड़का लड़की 30जोड़ो को अपनी दुआओं से नवाज़ और हम सब को फिजूल खर्ची को रोकते हुए ऐसे ही शादियां सम्मेलन करना चाहिए जिससे फिजूल खर्ची को रोका जा सके और समाज में बचें हुए पैसे से शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा दिया जा सकेगा l
मोहम्मद कलाम कुरैशी राष्ट्रीय सचिव, हाजी असफाक कुरैशी बुंदेलखंड उपाध्यक्ष चौधरी रहीश कुरैशी, जिला अध्यक्ष चौधरी अरशद कुरैशी जब्बार कुरैशी, मुरसलीम कुरैशी जिला अध्यक्ष सादिक बरकाती,आबिद कुरैशी, आसिफ कुरैशी, स्वागत व सम्मान शॉल उढ़ाकर एवं माला पहना कर किया गया l
इस दौरान माजीद कुरैशी, शकील कुर्रेशी, नासिर कुर्रेशी, बाबू बदरुद्दीन कुरैशी, कल्ला, पूर्व पार्षद शरीफ कुरैशी, पूर्व पार्षद इदरीश कुरैशी, नसीमुद्दीन कुरैशी, बाबा चौधरी, बरकत कुरैशी, शाहिद कुर्रेशी, रफीक कुरैशी, ईशा कुरैशी, चौधरी रईस कुरैशी, हारून कुर्रेशी, नासिर कुर्रेशी, जिला अध्यक्ष मुकीम कुरैशी, इरफान कुरैशी, आरिफ कुरैशी, आसिफ कुरैशी, साईद कुरैशी, जब्बार कुरैशी, आरिफ कुरैशी, ताहिर कुरैशी, अशरफ कुरैशी, अनीस कुरैशी, समीर कुरैशी सैकडो की संख्या में उपस्थित रहे l