लक्ष्मीनाथ मंदिर से चोरी किए दो मुकुट, पुलिस ने 6 घंटे में राज खोला | Two crowns stolen from Laxminath temple, police revealed the secret in 6 hours

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

[ad_1]

भीलवाड़ा24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिसे ने आरोपी को 6 घंटे में ही पकड़ लिया। - Dainik Bhaskar

पुलिसे ने आरोपी को 6 घंटे में ही पकड़ लिया।

लक्ष्मीनाथ मंदिर में गुरुवार को हुई चोरी की घटना का पुलिस एक ही दिन में रात खोल दिया। पुलिस ने मंदिर में चोरी के आरोपी घटना के 6 घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना कबूल किया है। अब पुलिस आरोपी से मंदिर के अलावा क्षेत्र में हुई अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है।

बड़लियास थाना प्रभारी कैलाश चंद्र भानावत ने बताया कि सुपेठा गांव में स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर के पुजारी पुजारी श्याम लाल पिता रामचंद्र तिवारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सुबह 5 बजे मंदिर में पूजा अर्चना कर लक्ष्मी नाथ भगवान को जोड़े से चांदी के मुकुट पहनाए थे। सुबह 9:30 बजे मंदिर में भोग लगाया। उसके बाद वह 11 बजे वापस मंदिर आए तो भगवान करे पहनाए हुए 480 ग्राम चांदी के दो मुकुट गायब थे। पुलिस ने घटना के बाद मंदिर के आस पास सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद बड़लियास निवासी अशोक पिता भुरा सोनी उम्र 45 वर्ष को डिटेन कर पूछताछ की। पूछताछ में अशोक ने चोरी करना कबूल किया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *