झांसी- सनशाइन महिला विंग के तत्वावधान में निशा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में श्री श्री 1008 महाकाली विद्यापीठ बाहर लक्ष्मी गेट झांसी पर माता को पोशाक अर्पण एवं भजन संध्या के साथ डांडिया का कार्यक्रम किया गया l
जिसमें सह सचिव रेनू पाठक, ममता अग्रवाल, कुसुम सिंघल, मीना अग्रवाल, मीनू गर्ग, सविता कनोडिया, वंदना भटनागर, भारती गुप्ता, अनुराधा गुप्ता, इंदिरा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, साधना दुबे, रीता सेठ, रंजना पहारिया, दीपा यादव,रश्मि लोहिया,प्रतिभा नोगरिया,मनीषा अग्रवाल,कल्पना मितल आदि उपस्थित रहे अंत में सचिव इंदिरा सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
